राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पर महिला सम्मेलन का वर्चुअल कार्यक्रम…

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगा महत्वपूर्ण कार्यक्रम

राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महिला सम्मेलन का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एडीएम रतन कुमार के अनुसार, यह कार्यक्रम दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा। इसमें लखपति दीदी का सम्मान, महिला निधि बैंक के माध्यम से एसएसजी ग्रुपों को ऋण स्वीकृति, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, ड्रोन दीदी का सम्मान, इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण, अमृत आहर योजना का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि का हस्तांतरण होगा।

Comments are closed.