राज्य स्तरीय कुडो मार्शल आर्ट में मनीषा चौधरी ने जीता गोल्ड, नेशनल प्रतियोगिता में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

उदयपुर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय विद्यालयी कुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छात्रा मनीषा चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा का राष्ट्रीय कुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जिसमें वो अब राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी.

राज्य स्तरीय विद्यालयी कुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जालपाली की राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मनीषा चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता उदयपुर में संपन्न हुई. गोल्ड मेडल जीतकर लौटने पर सोमवार को छात्रा मनीषा का स्कूल में सम्मान किया गया है. 

छात्रा का राष्ट्रीय कुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जिसमें वो अब राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी. सचिव भजनलाल बिजारणियां ने बताया कि राउप्रावि खनीपुरा के शारीरिक शिक्षक सतवीर सामोता के मुख्य आतिथ्य व बाबूलाल चाहर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित हुआ.

इस दौरान दौरान छात्रा मनीषा के साथ-साथ बॉल बैडमिंटन में राज्य स्तर पर चयनित हुए प्रियांशु बिजारणियां, मेघचन्द देवन्दा, मनीष कुमार, यशवंत, वंशिका व राज्य स्तर पर चयनित मार्शल आर्ट में प्रियदर्शना चौधरी, यशवंत सिंह मंगावा का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक सतवीर सामोता व बाबूलाल चाहर, बाबूलाल सामोता का भी माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया.

Comments are closed.