Sikar News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशु रानोली में रविवार को वाहन पार्किंग लोकार्पण एवं नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि रहे एवं प्रधानाचार्या संगीता झूरिया ने अध्यक्षता की.कार्यक्रम से पहले विधायक ने विद्यालय के भामाशाह एवं वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष रामगोपाल वर्मा द्वारा बनाये गए वाहन पार्किंग स्थल का लोकार्पण कर विद्यालय को समर्पित किया. विधायक के साथ विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने रामगोपाल वर्मा का कर्तव्यपरायणता एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर माल्यार्पण के साथ साफा एवं शॉल ओढ़ाकर नागरिक अभिनंदन किया.
वर्मा क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने एक ही विद्यालय में लंबे समय तक 31 वर्ष एक माह तक सेवाएं दी हैं. इस दौरान विधायक ने विद्यालय प्रांगण में ब्लॉक्स लगाने एवं उत्सवों के लिए छायादार रंगमंच बनाने की घोषणा भी की है. लीपडी ढाणी के लोगों ने उनके रास्ते में गन्दा पानी से आवागमन की परेशानी को लेकर सड़क बनाने की मांग की है. कार्यक्रम में एंकर जितेंद्र सोनी के साथ सरपंच ओंकार मल सैनी, उप सरपंच रफीक, रायपुरा सरपंच रोशनलाल, खंडेलसर सरपंच ओमप्रकाश भामू, गणपतदान चारण, भुदाराम कुमावत, विनोद सेठी, पूर्व सरपंच मोहनलाल रैगर, रतनलाल कासलीवाल, बनवारीलाल भाखर, दुर्गाराम मील, बबलू पटवारी आदि लोग मौजूद रहे.
Comments are closed.