राम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा भारतीय सनातन समाज के गौरव का प्रतीक-महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज

सीकर। अयोध्या श्री राम मंदिर तीर्थ न्यास अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज का आज सीकर पालवास गाँव के श्री करणी गोपाल गौधाम पहुँचने पर महंत चंद्रमा दास महाराज ,गोसेवक प्रकाश भाईजी और सतपाल दास महाराज के सानिध्य में सनातन धर्मावलंबीयों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार करके अभिनंदन किया गया।
*इस अवसर पर श्री राम मंदिर तीर्थ न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और स्थापना न केवल सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक है बल्कि आने वाली सनातन पीढ़ियों को युगों युगों तक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श सम्पूर्ण जगत को मानवता और प्राणी मात्र के कल्याण के लिए आकर्षित करते रहेंगे।हम सबको भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी मर्यादाओं को आत्मसात करते हुए परिवार,समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्राणीमात्र के कल्याण के लिए जीवन जीना चाहिए और जो परिवार समाज और राष्ट्र में बुराइयां है उन बुराई रूपी रावणों का प्रतिकार करते हुए ख़त्म करने का दृढ़ संकल्प भी सनातन जनों में होना चाहिए। अन्याय और अधर्म के खिलाफ़ संगठित होकर उनका प्रतिकार करों , डरो मत , अन्याय को सहन करना भी सबसे बड़ा पाप है। भगवान श्रीराम की तरह पाप रूपी रावण का अंत सभ्य समाज के लिए ज़रूरी है।
इस अवसर पर समाजसेवी घनश्यामदास सोभासरिया, रामेश्वर लाल जांगिड़,अजित सिंह नाथावत,मुकेश खडोलिया,हनुमान सिंह पालवास,ईश्वर सिंह राठौड़,चतुर्भुज कुमावत,रावल पाराशर,राम सिंह पीपराली,रामपाल रामसेवका,राधाकिशन चोबदार,सुखसागर,गोपाल खडोलिया,प्रकाश जांगीड,शंकर भारती,रामनिवास गुर्ज़र,सुरेश अन्ना,रतनलाल हरितवाल,पवन शर्मा,भगवान दास महाराज , अनंतदास महाराज , रामदास महाराज, प्रतिभा सेनी , अन्नपूर्णा सहित मातृशक्ति और युवाजन उपस्थित रहें।

Comments are closed.