रींगस: घर में घुसे ब्लैक कोबरा को सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Sikar: रींगस मे देर रात करीब 1 बजे ब्लैक कोबरा घर में घुस गया. जिससे परिवार के लोग काफी डर गए. पुलिस ने सूचना के बाद सर्पमित्र को बुलाया और जिसने रेस्क्यू कर ब्लैक कोबरा को जंगल में छोड दिया.

Sikar: रींगस नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड स.3 में गुरुवार रात करीब 1 बजे बिड़दी चंद खरेसिया के मकान में ब्लैक कोबरा घुस गया. इससे परिवार के लोग बुरी तरह से डर गए. पुलिस ने सूचना के बाद खाटू से सर्पमित्र को बुलाया. जिसने रेस्क्यू कर ब्लैक कोबरा को जंगल में छोड़ दिया. सर्पमित्र गणेश उपाध्याय ने बताया कि सांप की लंबाई करीब 5 फीट थी. जो ब्लैक कोबरा प्रजाति का था. जहरीले सांप द्वारा काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े और चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए.

गौरतलब है कि खाटूश्यामजी में रहने वाले सर्पमित्र गणेश उपाध्याय की ओर से पिछले 10 सालों में साढ़े चार हजार से अधिक जहरीले जीवों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा गया है. इस दौरान रींगस पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल नागर मल सैनी, कॉन्स्टेबल धूड़ा राम कुड़ी, चालक सत्यनारायण शर्मा, सुरेश खरेसिया आदि ने सराहना की.

Comments are closed.