लक्ष्मणगढ: मोदी विश्वविद्यालय में मनाया 74वां गणतंत्र दिवस, छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में स्थित मोदी विश्वविद्यालय प्रागंण में 74वां गणतंत्र दिवस आयोजित किया गया.

मोदी विश्वविद्यालय प्रांगण में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं चेयरमेन राजेन्द्र प्रसाद मोदी के अलावा रघुनंदन मोदी, राघव मोदी, विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. राजीव माथुर, मोदी विद्यालय की प्रधानाचार्य काजल मारवाह सहित सभी संकायों के डीन, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही. समारोह में बतौर मुख्य अतिथी रिटायर्ड मेजर जनरल अजय सिंह चौहान ने ध्वाजारोहण किया. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरूआत हुई. मोदी विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के साथ एनसीसी एवं एनएसएस की छात्राओं ने बहुत ही सधे हुए अंदाज में मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट में मोदी की घुड़सवारी दल और छात्राओं की बैंड ने भी हिस्सा लिया. इसके बाद स्कल एवं विश्वविद्यालय के सभी संकाय की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत नृत्य प्रस्तुत किया.मुख्य अतिथी मेजर जनरल अजय सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए छात्राओं के बेहतर प्रर्दशन को सराहा और देश के भावी भविष्य को अपनी शुभकामनाएं दी. मुख्य अतिथी ने सबसे बेहतर मार्च पास्ट के लिए मोदी विद्यालय की कस्तुरबा हाउस को ट्राफी भी प्रदान की.मोदी विद्यालय की हेड गर्ल नंदीनी सुरेखा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समारोह का समापन किया. मोदी विश्वविद्यालय के पीआरओ राजीव सिंह ने बताया कि 22 तारीख से चल रहे विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस का समापन आज गणतंत्र दिवस के साथ हुआ.

Comments are closed.