लायंस क्लब डायमंड ने मनाया विश्व मधुमेह दिवस व बाल दिवस, लगाया निशुल्क डायबिटीज चेकअप कैंप
लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा आज विश्व मधुमेह दिवस व बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. निशुल्क डायबिटीज चेकअप कैंप जैन डेंटल क्लीनिक पर लगाया. कैंप में 80 लोगों की शुगर जांच की गई व उन्हें इनसे बचाव के उपाय बताए गये.
लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा आज विश्व मधुमेह दिवस व बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. क्लब सचिव लॉयन समता जयपुरिया ने बताया सर्वप्रथम निशुल्क डायबिटीज चेकअप कैंप जैन डेंटल क्लीनिक पर लगाया. जिसमें आसपास के क्षेत्र व क्लीनिक पेशेंट्स ने डायबिटीज कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही सभी मेंबर्स ने भी अपना डायबिटीज चेकअप करवाया. इस कैंप में 80 लोगों की शुगर जांच की गई व उन्हें इनसे बचाव के उपाय बताए गये. जिसमें जैन डेंटल क्लीनिक से डॉ० प्रदीप जैन, डॉ० प्रीति जैन व उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी. क्लब सदस्यों द्वारा चिल्ड्रंस डे के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित दृष्टिहीन विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ केक काटकर बाल दिवस मनाया गया. साथ ही बच्चों को अल्पाहार और चॉकलेट्स भी दी गई. यह कार्यक्रम डॉ प्रीति जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके आर्थिक सहयोग से किया गया. सभी ने चाचा नेहरू के बारे में बहुत सी बातें भी की. सभी बच्चों और क्लब सदस्यों को बहुत ही मजा आया. इस दौरान लॉयन पूनम शर्मा, लॉयन देवेंद्र सोनी, लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल, लियो लॉयन अखिलेश कौशिक, लॉयन दीपिका खेतान, लॉयन पल्लवी जैन, लॉयन अशोक जयपुरिया, लियो लॉयन मेघा अग्रवाल आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे.
Comments are closed.