लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर…
125 बच्चों के दांतों की जांच के साथ टूथब्रश और टूथपेस्ट का वितरण
जनसेवा कार्यों में अग्रणी लायंस क्लब सीकर प्राइड द्वारा स्थानीय रवीन्द्र पब्लिक स्कूल, आमली रोड सीकर में संस्थान के बच्चों के लिए निःशुल्क दंत परीक्षण तथा टूथपेस्ट व टूथब्रश वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयर पर्सन लायन डॉ साबिर रहे जिन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 125 बच्चों के दांतों व मुख का परीक्षण किया गया और विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क ब्रश व पेस्ट का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ ने बताया कि इस दौरान डॉ साबिर, डॉ जयराज सोनी व डॉ राशिद की टीम ने अपनी सेवाएँ दी और क्लब सदस्यों में अध्यक्ष लायन मोहनीश चुघ, लायन मनोज अग्रवाल, लायन राजीव गुप्ता, लायन मीनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.