वरिष्ठ नागरिक संस्था की मासिक बैठक में चुनाव, कार्यकारिणी की घोषणा…

प्रहलाद पारीक की अध्यक्षता में हुई चुनाव प्रक्रिया, पुरानी कार्यकारिणी को किया बरकरार

वरिष्ठ नागरिक परिवार की मासिक बैठक कोर्ट परिसर में संस्था अध्यक्ष प्रहलाद पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संस्था के विधि अधिकारी विनोद कुमार महलावत की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पुराने पदाधिकारियों को फिर से चुना गया। संरक्षक मेघसिंह दुलड़ के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया।

नई कार्यकारिणी में प्रहलाद पारीक को अध्यक्ष, घासीराम बगड़िया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हनुमान सिंह शेखावत और रिछपाल सिंह बाटड़ को उपाध्यक्ष, भंवर सिंह शेखावत को सचिव, प्रमोद गुप्ता कोषाध्यक्ष और मदनलाल मीणा को सांस्कृतिक मंत्री नियुक्त किया गया। अन्य पदाधिकारियों में विनोद कुमार महलावत को विधि सलाहकार और अब्दुल हकीम को कार्यालय प्रभारी बनाया गया।

Comments are closed.