विदेश में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार…
रशियन आर्मी में भेजने के नाम पर युवक से की गई ठगी
सीकर के जीणमाता थाना पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में अजय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके भाई ओमप्रकाश को अच्छी नौकरी और वेतन का लालच देकर रशियन आर्मी में काम करने का झांसा दिया गया।
रशिया पहुंचने के बाद ओमप्रकाश को रशियन भाषा में लिखे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया और धमकी दी गई कि काम न करने पर उसे 10 साल की सजा हो सकती है। इसके बाद उसका मोबाइल छीनकर उसे यूक्रेन सीमा पर युद्ध प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अजय ढाका को गिरफ्तार किया और मामले की तहकीकात जारी है।
Comments are closed.