विद्यार्थियों के पठन कौशल में सुधार के लिए “रीड ए थॉन” का हुआ आयोजन

सीकर 03, सितम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी में विद्यार्थी में पठन कौशल को विकसित करने के लिए राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना “प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग एंड न्यूमैरेसी की नॉलेज एंड हॉलिस्टिक एडवांसमेंट इन राजस्थान” जो प्रखर राजस्थान के नाम से चलाया जा रहा है। जो 9 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर तक कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की कक्षा कक्षीय प्रक्रम के दौरान किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम की किताबें पढ़ते समय अरुचि होती है, लेकिन कहानी, कॉमिक्स, चुटकुले, नाटक आदि पढ़ते समय उनकी रुचि बनती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें पूरे राजस्थान में 11 से लेकर 11:30 बजे तक विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अलावा अन्य पुस्तकें, समाचार पत्र—पत्रिकाएं पढ़ने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी कल्पना ने बताया कि प्रखर राजस्थान कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, सामान्य गतिविधियां और समुदाय संबंधी गतिविधियां सहित चार भागों में बांटा गया है। जिसकी मंगलवार को शुरुआत रीड ए थोन नामक कार्यक्रम से हुई। इसमें विद्यार्थियों ने विद्यालय में उपस्थित कहानी की किताबें, नाटक की पुस्तकों, चित्रात्मक पुस्तकों, अंतर पहचानो आदि पर विशेष रूप से पढ़ने का अभ्यास किया, यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में सातवें कालांश में विद्यार्थियों के पठन के प्रवाह कौशल को विकसित करने के लिए निर्धारित किया जाएगा। जिसमें अनेक दिवस वार कार्यक्रम होंगे। 10 सितंबर को पुस्तकालय दिवस का आयोजन होगा तथा हिंदी दिवस 14 सितंबर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23 सितंबर को कहानी सुनाना शिक्षक और समुदाय के बीच, इसके साथ ही साथ 1 अक्टूबर को शिक्षक अभिभावक और विद्यार्थियों के समन्वय से स्थानीय भाषा के लोकगीतों का प्रस्तुतीकरण होगा और 2 अक्टूबर को निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 9 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक राज्य के समस्त राजकीय विद्यालयों में संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर कल्पना देवी, सुनीता देवी, सुनीता मीणा, मंजू देवी, रेखा सैनी, बिंदु शेखावत, सुभाष शर्मा, विमला देवी, सुमन देवी सहित विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।
——————————

Comments are closed.