स्थानीय धोद रोड़ स्थित विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी में अलंकरण समारोह मनाया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सीईओ अनुराधा शर्मा तथा प्रबंधक कृष्ण गोपाल पाण्डे ने विद्यालय कांउसील में चयनित विद्यार्थियों को बेज तथा सेस पहनाकर सम्मानित किया।
अलंकरण समारेाह में विद्यालय हेड बॉय हिमांशु, हेड गर्ल फलक, स्पोर्टस सेक्रेटरी आर्यन, कल्चर सेक्रेटरी यामिनी, कम्यूनिकेशन हेड नेहल, डिसीप्लीन हेड दृष्टी, अशोका हाउस केप्टन फलक, शिवाजी हाउस केप्टन हिमांशु, सुभाष हाउस केप्टन आर्यन तथा टेगौर हाउस केप्टन नेहल को मुख्य अतिथि सीईओ अनुराधा शर्मा , प्रबंधक कृष्ण गोपाल पाण्डे तथा प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा ने बेज तथा सेस पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा ने सभी चयनित विद्यालय के काउंसिल के सदस्यों को प्रतिज्ञा करवाकर उन्हें अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया।
Comments are closed.