विद्याश्रम में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस, विद्यार्थीयों ने प्रस्तुत किये विषय आधारित मॉडल
विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी में ‘‘राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया. संस्था निदेशक मंजू लाटा ने विद्यार्थियों को गणित विषय की उपयोगिता तथा अनुप्रयोगो के बारे में समझाया.
सीकर में धोद रोड़ स्थित विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी में ‘‘राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया गया. संस्था निदेशक मंजू लाटा ने विद्यार्थियों को गणित विषय की उपयोगिता तथा अनुप्रयोगो के बारे में समझाया.
संस्था सी.ई.ओ. अनुराधा पाण्डे ने दैनिक जीवन में गणित के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान दक्ष काजला, जिज्ञासा सेष़ा, पार्थ महला, जिनांशी कुमावत, अर्पित, गौरांगी शर्मा व हंसिका सोनी आदि विद्यार्थीयों ने श्री निवास रामानुजन के द्वारा गणित विषय के योगदान पर विचार व्यक्त किये तथा गणित विषय पर क्रिया कलाप आधारित मॉडल भी प्रस्तुत किये.
इस कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कृष्ण गोपाल पाण्डे, देवराज सिसोदिया व समस्त स्टाफगण मौजूद रहे.
Comments are closed.