विद्याश्रम स्कूल में फैंसी ड्रेस कॉम्पीटेशन एवं नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता में विशेष प्रकार के परिधानों से सुसज्जित विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर, स्पोर्टस मेन, नरेन्द्र मोदी, भारतमाता, रानी लक्ष्मीबाई, चार्ली-चैप्लीन, सैनिक जैसी अनेक प्रकार की प्रस्तुतियाँ दी.
सीकर के स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम स्कूल में आज फैंसी ड्रेस कॉम्पीटेशन एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विशेष प्रकार के परिधानों से सुसज्जित विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर, स्पोर्टस मेन, नरेन्द्र मोदी, भारतमाता, रानी लक्ष्मीबाई, चार्ली-चैप्लीन, सैनिक जैसी अनेक प्रकार की प्रस्तुतियाँ दी.
इस अवसर पर निदेशक मंजू लाटा व प्रिंसिपल मधुसूदन शर्मा ने विद्यार्थियों के विशेष परिधान की सराहना करते हुए बताया कि आज जिन विशेष व्यक्तित्व व्यक्तियों के परिधानों को धारण किया है इनके वास्तविक व्यक्तित्व व आदर्शो को भी अपने जीवन में धारण करना चाहिए.
निर्णायक कमेटी के सदस्य चंदा शर्मा व अभिशेख शर्मा ने सास-बहु का हास्य नाटक प्रस्तुत करने वाली यश्वी जालान व यश्वी शर्मा को प्रथम, कुसुम वनक को द्वितीय तथा क्षत्राणी रानी पद्मावती का किरदार करने वाली गर्विता शेखावत को तृतीय स्थान से नवाजा गया
कार्यक्रम का संचालन हेमा प्रधान, सहिस्ता सिद्दकी द्वारा किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार माथुर, जगदीश प्रसाद खींचड, रितिक शर्मा, सुनीता रघुवंशी, दीपिका शर्मा, सरिता टेलर सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा.
Comments are closed.