विद्या भारती बी.एड. कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

विद्या भारती बी.एड. एवं एसटीसी कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ. अंतिम दिन सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

सीकर के तोदी नगर स्थित विद्या भारती बी.एड. एवं एसटीसी कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ. मीडिया प्रभारी मुकेश सोनी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान वालीबाल, कबड्डी, खो-खो आदि विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था निदेशक श्री बलवन्त सिंह चिराना ने माँ सरस्वती एवं श्री गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा विभन्न सांस्कृतिक प्रस्तुत किये गये.कॉलेज प्राचार्य डा. मीना जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका सुश्री भावना पारीक ने किया. इस अवसर पर संस्था सचिव अरूण मितल, अजयपाल सिंह, पूजा कंवर, नीलम शर्मा, दीनदयाल जांगीड़, अजय शर्मा, विजय शर्मा, राकेश कुमार आदि प्रवक्तागण उपस्थित थे. 

Comments are closed.