चूरू के कई क्षेत्रों में विद्युत तंत्र की रख-रखाव के कारण कई इलाकों में बिजली कटौती…

 रविवार को 9 से 11.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी

रविवार को 33/11 केवी पशु चिकित्सालय जीएसएस पर विद्युत तंत्र के रख-रखाव कार्य के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में कटौती होगी। जेईएन बाबू खां के अनुसार, यह कटौती सुबह 9 से 11.30 बजे तक जारी रहेगी। इसके चलते गोगामेड़ी के पीछे, गोयनका स्कूल, झारिया मोरी, प्रतिभा नगर, मोचीवाड़ा, सफेद घंटाघर, लुहारों का मोहल्ला, भार्गव बस्ती, बूंटिया रोड, सब्जी मंडी, चांदनी चौक, रैगर बस्ती जैसे इलाके प्रभावित होंगे।

Comments are closed.