विनायक स्कूल की दो छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड…
मोनिका शर्मा और सोनिया ढीकिया को टॉपिंग पर 1 लाख रुपये और स्कूटी से सम्मानित
शास्त्री नगर स्थित विनायक स्कूल की दो छात्राओं मोनिका शर्मा और सोनिया ढीकिया को शिक्षा विभाग द्वारा इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सत्र 2022-23 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और स्कूटी दी गई।
इस सम्मान समारोह में संस्था के प्रभारी अधिकारी हरिप्रकाश शर्मा, ममता जांगिड़, सुरेंद्रपाल सिंह, रेखा सैनी, मनोज शर्मा सहित अन्य स्टाफ और अभिभावक उपस्थित थे। संस्था निदेशक रमेश शास्त्री ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments are closed.