विश्व मधुमेह दिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर नि:शुल्क डायबिटीज अवेयरनेस एवं जांच शिविर
लियो क्लब सीकर द्वारा 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस व बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया. निरूशुल्क डायबिटीज अवेयरनेस एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया.
लियो क्लब सीकर द्वारा सोमवार 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस व बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया. क्लब अध्यक्ष लियो रोहन अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा सर्वप्रथम कम्फर्ट वियर शॉप स्टेशन रोड के पास निरूशुल्क डायबिटीज अवेयरनेस एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में आसपास के क्षेत्र व राहगीरो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अधिक से अधिक संख्या में अपनी जांच करवाई लियो मेंबर्स ने भी डायबिटीज कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने भी डायबिटीज चेकअप करवाया. जिसमें गौरव हॉस्पिटल से डॉक्टर रविंद्र चौहान व उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी. कैंप में करीब 115 रोगियों की शुगर की जांच की गई एवं उन्हें इनसे बचाव के उपाय बताएं.
कार्यक्रम संयोजक मल्टीपल लियो एडवाइजर लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा बाल दिवस के अवसर पर कच्ची बस्तियों में बच्चों को नमकीन, चिप्स, चॉकलेट एवं अमूल दूध बॉंटा गया. बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया एवं बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया व साथ लियो लॉयन अखिलेश कौशिक द्वारा बस्ती में बड़ों को दाल, आटा, चावल, तेल राशन सामग्री बांटी गई. इस अवसर पर लियो लॉयन मेघा अग्रवाल, क्लब सचिव लियो नीरज अग्रवाल, लियो रितिका गोयल, लियो विकास कुमावत, लियो जितेंद्र खेतान आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे.
Comments are closed.