वैट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग व बास्केटबॉल में प्रिंस विजेता
बास्केटबॉल, हैंडबॉल एवं साॅफ्टबाॅल में प्रिंस फाइनल में
वैट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग व बास्केटबॉल में प्रिंस विजेता
बास्केटबॉल, हैंडबॉल एवं साॅफ्टबाॅल में प्रिंस फाइनल में
69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रिंस की टीमों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए वैट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग व बास्केटबॉल में विजेता का खिताब जीता है, वहीं हैंडबॉल, बास्केटबॉल एवं साॅफ्टबाॅल में प्रिंस की टीमों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बाटड़नाउ, फतेहपुर में चल रही वैट लिफ्टिंग 19 वर्ष छात्र व छात्रा दोनो वर्गों में प्रिंस एकेडमी ने विजेता का खिताब जीता है। साथ ही वैट लिफ्टिंग 19 वर्ष छात्र व छात्रा दोनों वर्गों में प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल ने उपजिवेता का खिताब हासिल किया है, जबकि 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
प्रिंस एकेडमी, सीकर में चल रही बास्केटबाॅल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली एकेडमी ने आकाशदीप स्कूल को फाइनल में 47-20 के बड़े अंतराल से पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया है, जबकि बास्केटबाॅल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
श्री कल्याण स्कूल, सीकर में चल रही बास्केटबाॅल 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है।
प्रिंस एकेडमी में चल रही बॉक्सिंग 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने विजेता एवं प्रिंस लोटस वैली एकेडमी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया है। टूर्नामेंट में प्रिंस की टीमों ने 6 स्वर्ण, 7 रजत एवं 7 कांस्य पदक सहित कुल 20 पदक हासिल किए है।
गढटकनेत, अजीतगढ़ में चल रही योगा 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में फ्लोरेटा वर्ल्ड स्कूल ने उपजिवेता का खिताब हासिल किया है। साथ ही प्रतियोगिता में प्रिंस ने 2 स्वर्ण, 3 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक भी हासिल किए है।
पलसाना में चल रही हैंडबाॅल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने केशवानंद स्कूल, भढ़ाढ़र को 12-9 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हैंडबाॅल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस स्कूल ने सेकण्ड रनरअप का खिताब हासिल किया है। वहीं खाटूश्यामजी में चल रही हैंडबाॅल 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने सेकण्ड रनरअप का खिताब हासिल किया है।
लक्ष्मणगढ़ में चल रही साॅफ्टबाॅल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस जेआरएस स्कूल ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भढ़ाढ़र में चल रही फुटबाॅल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने सेकण्ड रनरअप का खिताब हासिल किया है।
जलालसर, फतेहपुर में चल रग्बी फुटबाॅल 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस सी. सै. स्कूल ने सेकण्ड रनरअप का खिताब हासिल किया है।
नेछवा में चल रही खो-खो 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने राउमावि, ढाणी कुमावत को 1 पारी व 7 पॉइंट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल, सीकर में चल रही कुश्ती 14, 17 एवं 19 वर्ष छात्र व छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल ने 7 स्वर्ण, 6 रजत एवं 10 कांस्य पदक सहित कुल 23 पदक हासिल किए है।
प्रिंस एकेडमी में चल रही कुश्ती 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी के आदित्यराज ने रजत एवं प्रिंस लोटस वैली एकेडमी के कपिल सारण व हर्ष कुमार ने रजत पदक हासिल किया है।
Comments are closed.