शहरी ओलिंपिक 26 से शुरू: सीकर खिसका पहले से 11 वें स्थान पर, 100 मीटर दाैड़ में सबसे ज्यादा पंजीयन

शहरी ओलिंपिक 26 जनवरी से शुरू हाेने जा रहे है. राजस्थान में 6 लाख 96 हजार 830 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. शहरी ओलिंपिक का पहला चरण 26 से 31 जनवरी तक छह दिन चलेगा. प्रदेश के 11 जिलाें में सीकर से ज्यादा खिलाड़ियाें ने पंजीयन कराए हैं.

शहरी ओलिंपिक में खिलाड़ियाें ने ग्रामीण ओलिंपिक से चार गुना कम रजिस्ट्रेशन किए है. शहरी ओलिंपिक 26 जनवरी से शुरू हाेने जा रहे है. शनिवार को अंतिम तिथि की शाम सात बजे तक करीब 26,008 खिलाड़ियाें के पंजीयन हुए, जबकि ग्रामीण ओलिंपिक में एक लाख 2 हजार खिलाड़ियाें ने पंजीयन कराया था. शहरी ओलिंपिक में कम रजिस्ट्रेशन के चलते सीकर प्रदेश में पहले से 11 वें स्थान पर है. प्रदेश के 11 जिलाें में सीकर से ज्यादा खिलाड़ियाें ने पंजीयन कराए हैं.

राजस्थान में 6 लाख 96 हजार 830 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. शहरी ओलिंपिक का पहला चरण 26 से 31 जनवरी तक छह दिन चलेगा. इसमें नगर परिषद में गठित क्लस्टर और नगर पालिकाओं में वार्डाें की टीमाें के बीच मुकाबला हाेगा. जिला स्तर पर मुकाबले दूसरे चरण में खेले जाएंगे जाे 13 से 16 फरवरी तक चलेंगे. विजेता टीमें राज्य स्तर पर भिड़ेंगी. इसका आयाेजन जयपुर में 25 से 28 फरवरी तक हाेगा. विजेता खिलाड़ियाें काे संविदा नाैकरियाें में आरक्षण दिया जाएगा. 

  • 100 मीटर दाैड़ में सबसे ज्यादा पंजीयन हुए हैं. इसके लिए एक लाख 65 हजार 760 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

  • दूसरा नंबर टेनिस बाॅल क्रिकेट का है.

  • क्रिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियाें की संख्या एक लाख 48 हजार 374 है.

  • सबसे कम रजिस्ट्रेशन राज्य खेल बास्केटबाॅल के लिए हुए है. बाॅस्केटबाल में महज 21 हजार 493 खिलाड़ियाें ने पंजीयन कराया है.

  • खाे-खाे में 87 हजार 864 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जाे केवल महिला वर्ग में खेला जाएगा. 

शहरी ओलिंपिक में रजिस्ट्रेशन काे लेकर खाटूश्यामजी और अजीतगढ़ नगर पालिका का प्रदर्शन कमजाेर रहा है. दाेनाें जगह एक हजार से कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं. खाटू में 819 और अजीतगढ़ 972 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सीकर नगर परिषद में सबसे ज्यादा 5264 खिलाड़ियाें ने पंजीयन कराया है. दूसरे नंबर पर लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका है. जहां 3718 खिलाड़ी रजिस्टर्ड हाे चुके हैं. फतेहपुर में 3593 खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवाया है. 

शहरी ओलिंपिक के लिए सरकार ने अलग से बजट प्रावधान किया है. नगर पालिकाओं में 30 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. 9 हजार रुपए प्रतियाेगिता आयाेजन, 6 हजार रुपए खेल सामग्री और 15 हजार रुपए अन्य कार्याें के खर्च किए जाएंगे. जिला स्तर पर 7.50 लाख रुपए का बजट रखा है. इसमें खेल सामग्री, भाेजन एवं आवास व्यवस्था भी शामिल है. राज्य सरकार खिलाड़ियाें काे टी-शर्ट भी बांटेंगे. इसके लिए अलग से प्रदेश में 20 कराेड़ रुपए का प्रावधान किया है. 

Comments are closed.