शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत क्रिकेट प्रतियोगिता: सेफरागुवार बना विजेता…
फाइनल मुकाबले में पुरानाबास को 65 रनों से हराया, 32 टीमों ने लिया हिस्सा
सेफरागुवार में आयोजित शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबला सेफरागुवार और पुरानाबास के बीच खेला गया। सेफरागुवार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए, जिसके जवाब में पुरानाबास मात्र 81 रन पर ऑल आउट हो गई। सेफरागुवार ने यह मुकाबला 65 रनों से जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
मुख्य अतिथि सुशील कुमार और शहीद किरण शेखावत के दादा मूलसिंह शेखावत की अध्यक्षता में विजेता टीम को 11 हजार रुपए और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 5100 रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
खेल भावना का संदेश
मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है। हारने वाली टीम को अपनी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
प्रतियोगिता में बड़ी भागीदारी
प्रतियोगिता आयोजक मोनू सिंह शेखावत और सुरेश यादव ने बताया कि इस आयोजन में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों और अतिथियों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को और भी सफल बनाया।
Comments are closed.