सीकर के पिपराली रोड स्थित एमके स्कूल में सामाजिक कार्यों में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन द्वारा शिक्षको का सम्मान किया गया जिस में उन शिक्षको को सम्मानित किया गया जिन्होने समाज ने शिक्षा देने के साथ एक अलग कार्य किया है। संस्था एडमिन ने बताया की शिक्षिका मधु शर्मा ने पति के आकस्मिक निधन के पश्चात प्राइवेट नौकरी से अपने दोनो बच्चो को पढ़ाया और काबिल बनाया इसी प्रकार शिक्षिका योगमाया शर्मा ने एक हाथ से दिव्यांग होने के बावजूद बच्चो को शिक्षा देने का कार्य चुना । इस अवसर स्कूल के चेयरमैन महावीर ढाका ने कहा की इस तरह की प्रतिभाओं को सम्मानित करना अच्छा कार्य है क्योंकि इन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनाई है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं हैं बल्कि वे हमारे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। भविष्य के लिए वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य संगीता शर्मा आशा शर्मा मौजूद रहे
Prev Post
Comments are closed.