शिवसिंहपुरा में रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर, कालीड़ा गांव में जनचेतना रैली का आयोजन…

स्काउट-गाइड की श्रमदान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी

शिवसिंहपुरा के स्काउट गाइड स्थानीय संघ की ओर से रविवार को कालीड़ा गांव में रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर के तहत जनचेतना रैली निकाली गई। सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी और गोशाला में पहुंचकर श्रमदान में बदल गई।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा उत्साह

रात्रि में सुलतान सिंह मील की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर केशर देव, उर्मिला देवी, प्रेम पावड़िया, मनोहर लाल, इमरान, आदिल, विनोद कुमार पाटोदिया, और अन्य कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे शिविर का उद्देश्य और अधिक प्रभावी बना।

Comments are closed.