शेखावाटी के लाल को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए मिला राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड

यूरो इंटरनेशनल स्कूल की नींव रखने वाले शिक्षा प्रेमी शिवराम कम्प्यूटर कोडिंग से भविष्य की कोडिंग का स्वप्न साकार कर रहें हैं. मुख़्यमंत्रीं अशोक गहलोत ने राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप के रूप में बहु प्रतिष्ठित राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड के रूप में 75 लाख रुपये प्रदान किये.

शिक्षानगरी सीकर में स्मार्ट स्कूल की कल्पना को साकार करने के लिए करीब डेढ़ दशक पहले यूरो इंटरनेशनल स्कूल की नींव रखने वाले शिक्षा प्रेमी शिवराम ने वर्ष 2016 में स्टार्टअप की दुनिया में पहला कदम रखते हुए कोड विद्या कंपनी की स्थापना की. देशभर में बड़े बड़े और साधन संपन्न स्टार्टअप के साथ कंधे से कन्धा मिलाते हुए कोड विद्या कंपनी ने सोमवार को उस समय अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा दिया जब उन्हें मुख़्यमंत्रीं अशोक गहलोत ने राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप के रूप में बहु प्रतिष्ठित राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड के रूप में 75 लाख रुपये प्रदान किये.इस पुरस्कार हेतु करीब चार हजार स्टार्टअप्स ने आवेदन किया था जिनमें से कई दौर की जांच के बाद ग्यारह स्टार्टअप्स को अंतिम राउंड की प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया था. कोड विद्या के लिए यह सफर इतना आसान नहीं रहा लेकिन पूरी टीम की सामूहिक मेहनत, कर्मठता और सच्ची लगन की बदौलत यह संस्था आज यह मुकाम पा सकी.

कोड विद्या के संस्थापक शिवराम ने बताया कि उनकी संस्था के ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से करीब तीस से अधिक देशों के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और साथ ही देश भर में एक सौ पचास से अधिक विद्यालयों के करीब पचास हजार विद्यार्थी कम्प्यूटर कोडिंग सीख रहे हैं. समय की आवश्यकता के अनुसार कम्प्यूटर शिक्षा का यह परिष्कृत स्वरुप बच्चों के सर्वांगीण विकास को भी सुनिश्चित कर रहा है.

कोड विद्या को राजीव गाँधी पुरूस्कार मिलने पर सीकर के शिक्षा क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल रहा. इस सफलता पर संस्था के अधिकारियों को अनेक शिक्षाविदों, गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों तथा अन्य सफल स्टार्टअप के संस्थापकों के शुभकामनाएं दी. 

Comments are closed.