संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण, कहा- कैंप में सभी पात्र लोगों को मिल रहा लाभ

सीकर: संभागीय आयुक्त जयुपर अंतर सिंह नेहरा ने रींगस, पीथलपुर, पिपलोदा का बास में शिविरों का औचक निरीक्षण किया. नेहरा ने शिविर में लगी सभी विभागों की स्टॉल का निरीक्षण कर वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी ली.

संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने बुधवार को रींगस, पीथलपुर, पिपलोदा का बास में महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रींगस सीएचसी में संचालित सुविधाओं का जायजा भी लिया. संभागीय आयुक्त नेहरा ने शिविर में लगी सभी विभागों की स्टॉल का निरीक्षण कर वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी हासिल की.संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने शिविर में मौजूद महिला और पुरुषों से वार्ता कर महंगाई राहत कैंप का जायजा लिया. शिविर में मौजूद लोगों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप की जमकर सराहना करते हुऐ शिविर को आमजन के लिए बड़ी राहत देने वाला बताया है. संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में आमजन को राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन गांव के संग अभियान भी जारी है. महंगाई राहत कैंप में आमजन का पूरी तरह से फोकस है.उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान में 23 विभाग सहभागिता निभा रहे हैं जिसके माध्यम से आमजन लाभ उठा सकता है. उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप में सभी पात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगातार जारी रहेगे. इसके अलावा प्रशासन गांव के संग अभियान में 23 विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है. संभागीय आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को अधिका से अधिक संख्या में लोगों को लाभ दिलवाने की निर्देश प्रदान किये है.संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके घर तक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है. गरीब ,जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए महंगाई राहत कैंप किसी वरदान से कम नहीं है. महंगाई के इस मुश्किल दौर में राज्य सरकार ने लोगों की तकलीफ दूर करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किये.

इस दौरान खण्डेला उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सुमन चौधरी,रींगस पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल,श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी दीलिप सिंह राठौड़ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. 

Comments are closed.