Sikar: सकल दिगम्बर जैन समाज सीकर द्वारा आचार्य श्री को चातुर्मास हेतु किया श्रीफल भेंट

अपनी मृदु वाणी से धर्म की राह दिखाने वाले आचार्य विवेक सागर महाराज को रविवार को सकल जैन समाज सीकर के पदाधिकारियों द्वारा वर्ष 2023 के चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट कर निवेदन किया गया. परम पूज्य आचार्य सुमति सागर के परम शिष्य छाणी परंपरा के सप्तम पट्टाधीश आचार्य विवेक सागर महाराज, ससंघ” वर्तमान में स्थानीय देवीपुरा स्थित चन्द्रप्रभु भवन में विराजित है. मन्दिर कमेटी अध्यक्ष पदम पिराका व मंत्री पंकज दुधवा कि विगत कुछ दिनों में गुरुदेव के आगमन पश्चात सकल जैन समाज को ऐतिहासिक पंचकल्याणक महोत्सव में उनका सानिध्य प्राप्त होने के साथ साथ चन्द्रप्रभु भवन में प्रतिदिन प्रवचनों व दर्शनो के माध्यम से धर्म लाभ प्राप्त हुआ है.

समाज के विवेक पाटोदी ने बताया कि इस अवसर पर देवीपुरा जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष पदम पिराका व मंत्री पंकज दुधवा के साथ साथ बीस पंथ आम्नाय बड़ा मन्दिर कमेटी मंत्री अजित जयपुरिया व संतोष बिनायक्या, तेरह पंथ आम्नाय बड़ा मन्दिर दीवान जी की नसियां अध्यक्ष शशि दीवान, तेरह पंथ आम्नाय नया मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष संजय संगही व मंत्री पवन छाबड़ा रानोली, भगवान महावीर चैरिटी ट्रस्ट सीकर के अध्यक्ष विमल झांझरी रेटा व मंत्री किशोर संगही, दिगम्बर जैन विद्यालय सोसाइटी के सचिव एडवोकेट विनोद जयपुरिया, भव्योंदय अतिशय क्षेत्र रैवासा कमेटी के महामंत्री सुनील बड़जात्या व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र छाबड़ा और कोषाध्यक्ष विकास लुहाड़िया, धोद निवासी संपत पाटनी मुम्बई प्रवासी व विजय कुमार सेठी जयपुर, कोलकाता प्रवासी सहित बड़ी संख्या में समाज के धर्मावलम्बी उपस्थित थे.

मन्दिर कमेटी सदस्य पवन पहाड़िया ने बताया कि प्रातःकाल शान्तिधारा, दीप प्रज्वलन, आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित समस्त मांगलिक क्रियाओ का सौभाग्य महावीर प्रसाद नरेश कुमार, महेश कुमार, गौतम, सूरज, मनीष काला लालास वाला परिवार सीकर को प्राप्त हुआ. दूजोद मन्दिर कमेटी के केसर रारा ने बताया कि सोमवार को प्रातःकाल आचार्य  विवेक सागर महाराज ससंघ का मंगल विहार दूजोद मन्दिर हेतु होगा. इस हेतु दूजोद जैन समाज द्वारा श्रीफल भेंट किया गया.

Comments are closed.