समरसता सनातन यात्रा का चूरू में भव्य स्वागत…

 समाज में एकता और समरसता की अपील करते हुए संतों ने दिया संदेश

समरसता सनातन यात्रा शुक्रवार शाम को चूरू पहुंची, जहां पारखों के नोहरे में एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया। सभा में फतेहपुर के बुधगिरि मढ़ी के पीठाधीश्वर दिनेश गिरि महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि देश का हिंदू समाज 75 वर्षों से मूर्च्छित है और विधर्मी उन पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र के संतों ने हिंदू समाज को जाग्रत करने के लिए यह यात्रा निकाली है, जिसका उद्देश्य समाज में एकरूपता और समरसता लाना है।

मुख्य वक्ता बाबा सत्यनारायण मौर्य ने कविता और भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया और भारत माता, महाराणा प्रताप, हनुमान जी महाराज और श्रीराम के चित्र बनाकर उपस्थित लोगों को विस्मित कर दिया। उन्होंने कहा कि संत समाज ने समाज को एक करने का संकल्प लिया है और उसका मुख्य उद्देश्य है कि समस्त सनातनी मिलकर देश की समस्याओं का सामना करें।

समरसता सनातन यात्रा सालासर से 11 दिसंबर को शुरू हुई थी और चूरू में इसका अंतिम पड़ाव था। यात्रा के चूरू पहुंचने पर शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, जिसमें डाबला बालाजी मंदिर, वाल्मीकि बस्ती, शीतला चौक, मोचीवाड़ा, गढ़ चौराहा और सुभाष चौक जैसे प्रमुख स्थान शामिल थे।

Comments are closed.