समरस सनातन यात्रा की तैयारियां शुरू…
11 दिसंबर से सालासर बालाजी मंदिर से होगी शुरुआत, 20 दिसंबर को समापन
कल्याण धाम में समरस सनातन यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। चंद्रमादास महाराज ने जानकारी दी कि यह यात्रा 11 दिसंबर को सालासर बालाजी मंदिर से पीठाधीश्वर दिनेश गिरी महाराज के नेतृत्व में शुरू होगी। 20 दिसंबर को यात्रा का समापन सीकर के रामलीला मैदान में होगा, जिसमें तेलंगाना विधायक टीराजा सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे।
बैठक में यात्रा की योजना और आयोजन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर राजेंद्र खंडेलवाल, महेश शर्मा, सुरेश पारीक समेत कई सामाजिक और राजनीतिक नेता उपस्थित रहे। यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की समरसता और एकता को बढ़ावा देना है।
Comments are closed.