सर्दी का सीतम जारी: फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री दर्ज, खेतों में फसलों पर जमीं बर्फ की परत
शीतलहर के चलते चौथे दिन भी तापमान माईनस में दर्ज किया गया. ठिठुरन भरी सर्दी में पौधों पर फूल की जगह बर्फ जमीं हुई है. कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान -4.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
सीकर जिले में शीतलहर के असर के चलते तापमान में करीब 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सीकर जिले के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इस ठंड में फतेहपुर समेत आसपास के इलाकों में हालात इस कदर हुए कि पौधे से लेकर पौधे के फूलों पर बर्फ ही बर्फ देखने को मिली. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो जिले में कल से मौसम में बदलाव शुरू होगा. सीकर जिले के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान -4.5 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान -3.7 डिग्री दर्ज किया गया था.
#Sikar #शेखावाटी में शीतलहर जारी
तापमान में आई भारी गिरावट,सीजन का सबसे ठंडा दिन, तापमान पहुंचा माइनस 4.5 डिग्री,पारा जमाव बिंदु के नीचे, शीतलहर के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेतों में पाइपों से पानी की जगह निकल रही बर्फ#Weather #WINTER @IMDJaipur #Weathercloud pic.twitter.com/LS67CwCCA6
— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) January 17, 2023
Comments are closed.