साप्ताहिक समीक्षा बैठक: लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर जोर…

विभिन्न विभागों को समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एडीएम रतनकुमार ने की। बैठक में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण और विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

मुख्य निर्देश:

  • सम्पर्क पोर्टल और अन्य लंबित प्रकरण: लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय, सतर्कता समिति से जुड़े लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
  • सड़क निर्माण: पीडब्ल्यूडी को सड़कों के पैचवर्क कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।
  • कृषि विभाग: किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
  • पशुपालन विभाग: टीकाकरण कार्य में तेजी लाने और मॉनिटरिंग प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
  • मुख्यमंत्री बजट घोषणाएं: सार्वजनिक निर्माण, जल, स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों को भू-आवंटन प्रस्ताव और प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा गया।

शहरी क्षेत्र की समस्याएं:
एडीएम शहर भावना शर्मा ने नगरीय निकायों, बिजली, पीडब्ल्यूडी और महिला एवं बाल विकास विभागों को लाइट्स पोर्टल पर लंबित मामलों और कोर्ट के मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिया।

बैठक में शामिल अधिकारी:
बैठक में एसीईओ शीशराम यादव, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, एसई अरुण जोशी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.