सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने आयुष्मान शिविर और बिरमी पीएचसी का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश…
पीएचसी बिरमी में सफाई की कमी पर स्वीपर को पाबंद किया, टांई शिविर में काढ़ा नहीं मिलने पर नाराजगी
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को टांई में आयोजित आयुष्मान शिविर और बिरमी पीएचसी का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान टांई शिविर में प्री-कैम्प एक्टिविटी और तैयारियों में कमी पाए जाने पर डॉ. गुर्जर ने नाराजगी जताई।
सीएमएचओ ने विशेष रूप से आयुर्वेद विभाग की टीम से शिकायत की, क्योंकि शिविर में काढ़ा नहीं पिलाया गया था, जो कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के खिलाफ था। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
इसके अलावा, डॉ. गुर्जर ने पीएचसी बिरमी का भी निरीक्षण किया, जहां अस्पताल में सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्होंने स्वीपर को पाबंद कर सुधार के निर्देश दिए और प्रभारी को अस्पताल की सफाई की निगरानी करने के लिए कहा।
डॉ. गुर्जर ने बिसाऊ सीएचसी का निरीक्षण भी किया और वहां के प्रभारी को मां योजना के तहत आईपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अभिषेक सिंह, डीपीओ सियाराम पूनिया और डीपीसी डॉ. महेश कड़वासरा भी उपस्थित थे।
Comments are closed.