सीएलसी Tecno’23 परीक्षा के परिणाम घोषित, विभिन्न जिलों के विद्यार्थी रहे अव्वल
प्रतिभाओं के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए सीएलसी द्वारा 13 नवंबर, 20 नवंबर तथा 4 दिसंबर को 3 चरणों में 310 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी.
सीएलसी द्वारा प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने के महाअभियान Tecno’23 का बहुप्रतीक्षित परिणाम मंगलवार शाम 5:00 बजे घोषित किया गया. विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजी श्रवण चौधरी ने सीएलसी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान बताया कि राजस्थान एवं हरियाणा की उभरती हुई. प्रतिभाओं के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए सीएलसी द्वारा 13 नवंबर, 20 नवंबर तथा 4 दिसंबर को 3 चरणों में 310 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. लाइव के दौरान प्रत्येक कक्षा के प्रथम 10 टॉपर्स की सूची दिखाई गई तथा प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन टॉपर्स की सूची फोटो के साथ प्रदर्शित की गई तथा परीक्षा का संपूर्ण एवं विस्तृत परिणाम Tecno की वेबसाइट पर जारी किया गया.
चौधरी ने बताया कि आधुनिकता की ओर अग्रसर वर्तमान दौर में सीएलसी ने भी अपनी आधुनिकता का प्रमाण देते हुए यह प्रतिभा खोज एवं छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न करवाई।निदेशक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ आप अपने नौनिहाल को सीएलसी परिवार का हिस्सा बनाते हैं उस विश्वास को आने वाले समय में भी हम उतना ही बरकरार रख पाएँ ईश्वर से यही प्रार्थना है और साथ ही यह भी कहा कि Tecno में इतनी विशाल छात्र संख्या का भाग लेना आपके विश्वास का ही परिणाम है. Tecno के तहत कक्षा 5 से 10 तक के सभी छात्रों और कक्षा 11 व 12 विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए यह परीक्षा संपूर्ण राजस्थान व हरियाणा में 13 नवंबर, 20 नवंबर तथा 4 दिसंबर को आयोजित की गई थी.
सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया की Tecno में कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया था जो आगामी सत्र में कक्षा 6 से लेकर नीट व जेईई टारगेट कोर्स के माध्यम से सीएलसी से जुड़ सकते हैं. टॉपर्स के बारे में जानकारी देते हुए संस्था सीईओ साहिल चौधरी ने बताया कि कक्षा 5 में झुंझुनूं के रक्षित, कक्षा 6 में जयपूर के आरव चौधरी, कक्षा 7 में सीकर के आदित्य शर्मा, कक्षा 8 में झज्झर की दिव्या कक्षा 9 में महेन्द्रगढ़ के रिशव बंसल, कक्षा 10 में जयपूर के आयूष सिंघल, कक्षा 11 में हिसार की दिपिका तथा कक्षा 12 में झुंझुनूं के पंकज जांगिड़ ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करते हुए अपनी अपनी कक्षा में टॉप रैंक हासिल की है.
संस्था एम. डी. नरेश चौधरी ने बताया कि Tecno में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सीएलसी की तरफ से 25 करोड़ की छात्रवृत्ति, 1.25 करोड़ के नकद पुरस्कार, 5000 विशेष श्रेणी के पुरस्कार तथा क्लासरूम कोर्सेज में 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी तथा इनमे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 विद्यार्थियों को दुबई, सिंगापुर और हांगकांग का अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा.
नकद पुरस्कार के बारे में विस्तार से बताते हुए संस्था के एच. आर. विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के टॉप 150 छात्रों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तथा कक्षा 5, 6,और 7 में प्रत्येक कक्षा के टॉप 500 छात्रों, कक्षा 8 व 9 में प्रत्येक कक्षा के टॉप 750 छात्रों, कक्षा 10 के टॉप 1000 छात्रों को तथा कक्षा 11 व 12 में प्रत्येक कक्षा के टॉप 500 छात्रों को मई 2023 में होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा तथा मई के तीसरे सप्ताह में शैक्षणिक भ्रमण के लिए विदेश भेजे जाने वाले छात्रों की घोषणा की जाएगी.
सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने बताया कि सीएलसी ने राजस्थान एवं हरियाणा के प्रतिभावान छात्रों को दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है जिसका लाभ उठाकर आज ये प्रतिभाएं इस मंच पर पहुंच चुकी है जहां से इनके सुनहरे भविष्य की शुरुआत होने वाली है. संस्था निदेशक ने परीक्षा में सफल सभी प्रतिभावान छात्रों को पूरे सीएलसी परिवार की तरफ से बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
Comments are closed.