सीकरः तापमान में आई गिरावट, विशेषज्ञों के अनुसार 3 से 4 दिन शुष्क रहेगा मौसम

कुछ दिनों में तापमान मे उतार-चढ़ाव के चलते बाद 3 डिग्री से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. 3 से 4 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. इसकों देखते हुए नवंबर में कोहरे की संभावना है.

सीकर में बीते 3 से 4 दिनों में तापमान में हल्के उतार-चढ़ाव के बाद आज 3 डिग्री से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में आई गिरावट के चलते सर्दी का भी एहसास हुआ. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 3 से 4 दिन मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही नवंबर में ही कोहरा छा सकता है.

कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर (सीकर) पर आज सुबह का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को यहां तापमान 15 डिग्री था. जबकि गुरुवार को यही तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री था. जबकि शुक्रवार को यह तापमान 34.5 डिग्री रहा. ऐसे में अब रात के तापमान के साथ-साथ दोपहर के तापमान में भी गिरावट आने लगी है. 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सीकर में अगले 3 दिन मौसम साफ रहने वाला है. इसके बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्रिएट होने के चलते होने वाली बर्फबारी और बारिश के चलते आने वाली हवाओं से सीकर में तापमान में गिरावट आएगी और इस बार नवंबर में कोहरा छाये रहने की संभावना है. 

Comments are closed.