सीकर: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा जिला इकाई का विस्तार
All India Vaish Mahasammelan: युवा जिला इकाई सीकर ने कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की. जिसमें मंत्री प्रमोद कुमार काबरा, नितेश काबरा, आई.टी. प्रभारी अक्षत जैन कार्यकारिणी सदस्य रामलखन गुप्ता, विष्णु अग्रवाल बने.
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा जिला इकाई का विस्तार
Share
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा जिला इकाई सीकर जिलाध्यक्ष सज्जन अग्रवाल (पटवारी) ने कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की. अग्रवाल ने युवा जिला इकाई का गठन जयपुर संभाग प्रभारी वैश्य शरद गुप्ता, पूर्व विधायक अलवर तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल सिंघल, प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता व जिलाध्यक्ष अशोक जयपुरिया की सहमति से किया, जिसमें मंत्री प्रमोद कुमार काबरा, नितेश काबरा, आई.टी. प्रभारी अक्षत जैन कार्यकारिणी सदस्य रामलखन गुप्ता, विष्णु अग्रवाल को मनोनीत किया.
सज्जन अग्रवाल ने बताया कि सभी को यह जिम्मेदारी संगठन की गतिविधियों में सक्रियता को देखते हुए दी गई है. साथ ही मनोनीत सदस्य सदैव सामाजिक गतिविधियों में कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं. अभी कार्यकारिणी का निरंतर विस्तार जारी है,अन्य सदस्य भी मनोनीत किए जाने हैं. पदाधिकारी पद पर मनोनयन पर महामंत्री हिमांशु बियानी, हेमंत अग्रवाल, बालकिशन अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, मारुति नंदन सोमानी, हर्षित जाखेतिया, दीपांशु मित्तल साहिल लुहाडिया, राकेश जैन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है.
Comments are closed.