सीकर और नीमकाथाना से 30 हजार श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होंगे…
प्रयागराज में भंडारे और पांडालों की तैयारी, रामलला के दर्शन भी होंगे
13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सीकर और नीमकाथाना से लगभग 30 हजार श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई भंडारे भी लगाए जाएंगे, जिनमें सबसे बड़ा भंडारा बुद्धगिरी मढ़ी की ओर से आयोजित किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए रामलीला मैदान से पहला जत्था 25 जनवरी को रवाना होगा और वे रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे।
प्रयागराज में सीकर और नीमकाथाना के श्रद्धालुओं की ओर से एक दर्जन से अधिक भंडारे लगाए जा रहे हैं। भामाशाहों के सहयोग से पांडाल तैयार किए जा रहे हैं, और भक्त विभिन्न आश्रमों में ठहरने की व्यवस्था करेंगे। बुद्धगिरी कुंभ शिविर की तैयारी भी शुरू हो चुकी है, जो मंडलेश्वर नगर में स्थापित किया जाएगा।
Comments are closed.