सीकर की बेटी ने किया नाम रोशन, नेहा फरीन ने किया एसिस्टेंट प्रोफेसर व JRF के लिए क्वालीफाई

Sikar: पहलवान परिवार की लाडली चांद मोहम्मद पहलवान की बेटी नेहा फरीन ने पहले ही प्रयास में एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा यूजीसी नेट उत्तीर्ण कर एसिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.

सीकर: शहर के पहलवान परिवार की लाडली चांद मोहम्मद पहलवान की बेटी नेहा फरीन ने पहले ही प्रयास में एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा यूजीसी नेट उत्तीर्ण कर एसिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. नेहा फरीन देहली यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक करने के बाद वर्तमान में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर में अध्ययनरत है.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

गौरतलब है की नेहा फरीन ने ये उपलब्धि बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से ही हासिल की है. नेहा फरीन सिविल सेवा में जा कर देश की सेवा करना चाहती है इसलिए अभी यूपीएससी की तैयारी में जुटी है. नेहा फरीन की इस कामयाबी पर शहर के कई गणमान्य लोगों ने मुबारकबाद पेश कर खुशी का इजहार किया है. 

Comments are closed.