बचपन हॉस्पिटल में बाल दिवस मनाया समारोहपूर्वक…
अस्पताल परिसर सजाया गया, बच्चों ने खेलों और प्रतियोगिताओं में लिया भाग
बच्चो के इस महापर्व को मनाने के बड़ी तैयारियां की गई,पूरे हॉस्पिटल परिसर को गुब्बारों और रणबीरंगी फ़रियो से सजाया गया।अस्पताल के निर्देशक मंडल डॉ मुरारी गोयल ,डॉ विद्याधर खीचड़, डॉ नन्दलाल बिजारणियां और डॉ रमेश चौधरी ने इस अवसर पर हॉस्पिटल में भर्ती नन्हे बच्चों से केक कटवाया गया।इस अवसर पर हॉस्पिटल में परामर्श के लिए आए हुए बच्चों ने भी काफी उत्साह के साथ गेम्स में भाग लिया।अस्पताल में संचालित चाइल्ड डेवलेपमेंट सेंटर में थेरेपी ले रहे बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर यह सिद्ध करने का प्रयास किया के रेगुलर थेरेपी लेने से वो भी सामान्य बच्चों की भांति सक्रियता और सुगम जीवन व्यतीत करने हेतु तैयार है।।
प्रेस विज्ञप्ति में अस्पताल के निर्देशक शिशु रोग विशेष डॉ रमेश चौधरी ने बताया के इस तरह के आयोजन भर्ती मरीज और थेरेपी ले रहे मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन दवाई है।।डॉ चौधरी ने बताया बच्चों के पूर्ण स्वास्थ्य के लिए शारीरिक , मांनासिक और सामाजिक हर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करना जरूरी होता है जिससे से बच्चा एक अपना अच्छा जीवन सफर तय करें।
Comments are closed.