सीकर के लिए खुशखबरीः तिरुपति बालाजी व शिरडी जाने के लिए अब सीकर से ही सीधी ट्रेन
तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है. अब सीकर से ही तिरुपति बालाजी व शिरडी जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी. डहर का बालाजी से तिरुपति तक की ट्रेन को सीकर होते हुए रेलवे ने हिसार तक बढ़ा दिया है.
श्रद्धालुगण कृपया ध्यान दें, अब सीकर से ही तिरुपति बालाजी व शिरडी जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी. इसके लिए रेलवे ने डहर का बालाजी से तिरुपति तक की ट्रेन (09715 ) को सीकर होते हुए हिसार तक बढ़ा दिया है.
वहीं, जयपुर से साईंनगरी शिरडी ट्रेन (09739) को भी वाया सीकर बीकानेर तक कर दिया है. सप्ताह में एक दिन चलने वाली हिसार- तिरुपति ट्रेन तीन जून से हर शनिवार तिरुपति जाकर मंगलवार को वापस लौटेगी. इसी तरह बीकानेर- साईनगर शिरडी ट्रेन दो जून से हर शुक्रवार रवानगी लेकर रविवार को वापसी करेगी.
हिसार- तिरुपति ट्रेन समय सारिणी :
-
शनिवार शाम को 6.40 पर सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर 6.45 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचेगी.
-
वापसी में मंगलवार को चार बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 7.50 बजे सीकर स्टेशन पहुंचकर 7.55 पर रवाना होगी.
बीकानेर साईंनगरी शिरडी ट्रेन समय सारिणी :
-
बीकानेर से शुक्रवार को 1.40 पर रवाना होकर शाम 6.02 बजे सीकर पहुंचकर 6.05 पर रवाना होकर शनिवार को 8.30 बजे शिरडी पहुंचेगी.
-
वापसी में रविवार रात को 7.25 पर रवाना होकर सुबह 10.05 बजे सीकर पहुंचकर 10.10 पर बीकानेर के लिए रवाना होगी.
Comments are closed.