सीकर: नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, 4 महीने पहले परिजनों ने करवाई थी गुमशुदगी दर्ज

सीकर के सदर थाना इलाके में गौशाला की जमीन पर दीवार के पास में एक नर कंकाल पड़ा मिला. मृतक के कपड़ों और हुलिए के आधार पर उसकी पहचान हुई. जिसके बाद कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया गया.

सदर थाना इलाके में एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को बरामद किया और उसका डीएनए टेस्ट करवाया. मृतक के कपड़ों और हुलिए के आधार पर उसकी पहचान हुई. जिसके बाद कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया. सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गौशाला की जमीन पर दीवार के पास में एक नर कंकाल पड़ा है. पुलिस माैके पर पहुंची व कंकाल काे समेट कर उसका पोस्टमार्टम करवाया. डीएनए टेस्ट कराने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

करीब 4 महीने पहले सांवली क्षेत्र में रहने वाले बाड़मेर निवासी एक युवक रमेश कुमार पुत्र खेताराम के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी कि रमेश सांवली क्षेत्र में ब्लॉक्स बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. परिजनों ने बताया कि चार-पांच महीने पहले रमेश की तबीयत खराब थी.

सीकर से घर नही लौटने पर उन्होने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. रमेश की गुमशुदगी दर्ज कराने वाले बाड़मेर निवासी परिजनों काे सीकर बुलाया गया. शुरुआती तौर पर परिजनों ने कपड़े और हुलिए के आधार पर कंकाल रमेश कुमार का हाेने की पुष्टि की है. कंकाल भी चार से पांच महीने पुराना लगता है. फिलहाल पुलिस डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. 

Comments are closed.