सीकर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 135 कार्टन अवैध शराब बरामद…
कंटेनर में गुप्त चैंबर से पकड़ी शराब, आरोपी ड्राइवर फरार
सीकर आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 135 कार्टन शराब जब्त की है। यह कार्रवाई झुंझुनूं-जयपुर बाइपास रोड पर एलन कोचिंग के सामने की गई। नाकाबंदी के दौरान एक नागालैंड नंबर के कंटेनर की तलाशी में गुप्त चैंबर से 95 कार्टन मैकडॉल्स व्हिस्की और 40 कार्टन रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद किए गए। कुल 1620 शराब की बोतलें जब्त की गई हैं।
जिला आबकारी अधिकारी सुमेर सिंह के नेतृत्व में AEO रामसहाय जाट और PO दक्षिण महेश कुमार मील की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जब कंटेनर की जांच की गई तो उसमें प्राइवेट चैंबर बनाया गया था, जिसे कटर से काटकर शराब बरामद करनी पड़ी। कार्रवाई के दौरान ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इससे पहले भी 23 अक्टूबर को इसी तरह की कार्रवाई में अवैध शराब पकड़ी गई थी, जिसे पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था। आबकारी अधिकारी ने बताया कि नववर्ष के मद्देनजर विभाग लगातार अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रहा है।
Comments are closed.