सीकर में कल से फार्मर्स रजिस्ट्री कैंप का शुभारंभ…
राजस्थान में पायलट प्रोजेक्ट के लिए सीकर जिले का चयन, किसानों को मिलेगा विशेष लाभ
सीकर जिले में कल से फार्मर्स रजिस्ट्री के लिए कैंप शुरू किए जाएंगे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने संपूर्ण प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के लिए सीकर जिले को चुना है। अब तक जिले में 632 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, और 31 दिसंबर तक 273 ग्राम पंचायतों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों के माध्यम से किसानों की यूनिक आईडी विकसित की जाएगी, जिसमें उनकी भूमि और खसरा संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।
कलेक्टर ने बताया कि फार्मर्स रजिस्ट्री का उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं और लाभों से जोड़ना है। यह प्रक्रिया अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कल इस पहल पर किसानों के साथ संवाद करेंगे।
इसके साथ ही, राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रोजगार महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें सीकर जिले के 448 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें मेडिकल और नर्सिंग से 360, आयुर्वेद से 49, रेवेन्यू से 13, कोऑपरेटिव से 2, और सांख्यिकी विभाग से 24 कर्मी शामिल हैं। नियुक्तियों को आगामी दो महीनों में पूरी तरह लागू किया जाएगा।
Comments are closed.