सीकर में तापमान में गिरावट, सर्दी ने बढ़ाई दस्तक…
सिंगल डिजिट में पहुंचा न्यूनतम तापमान, तेज सर्दी का एहसास
सीकर जिले में रविवार के बाद सोमवार को मौसम ने फिर करवट ली। न्यूनतम तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री था।
सर्दी के बढ़ने के संकेत
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के चलते उत्तरी हवाओं का दबाव राजस्थान में बढ़ रहा है। इसका असर सीकर जिले में साफ दिखाई दे रहा है। आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिल सकता है।
मौसम एक्सपर्ट की राय
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी हवाओं के बढ़ते दबाव से जिले में सर्दी और तेज होगी। लोगों को सुबह-शाम सर्दी से बचने के उपाय करने की सलाह दी गई है।
Comments are closed.