सीकर में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री: चौथे दिन भी कोहरे की चादर में ढका शहर, विजिबिलिटी रही 50 मीटर
सीकर में 3 दिन बाद पारा जमाव बिंदु के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. पारा जमाव बिंदु के ऊपर रिकॉर्ड होने के बाद भी सीकर में घास पर बर्फ जमी हुई देखने को मिली.
सीकर में 3 दिन बाद पारा जमाव बिंदु के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि आज सुबह लगातार चौथे दिन भी सीकर जिले के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. फतेहपुर, रानोली समेत आसपास के कई इलाकों में विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रही. पारा जमाव बिंदु के ऊपर रिकॉर्ड होने के बाद भी सीकर में घास पर बर्फ जमी हुई देखने को मिली. फिलहाल आगामी दिनों में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले 5 जनवरी को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री दर्ज किया गया था.
#सीकर:घने कोहरे और धूजणी छुटाने वाली शीतलहर से कङाके की ठंड का सितम बरकरार, फतेहपुर शेखावाटी में आज सवेरे का न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज@IMDJaipur #Shekhawati @abtakshekhawati pic.twitter.com/2UIbRZscDS
— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) January 6, 2023
Comments are closed.