सीकर में पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस सहित दो बदमाशों को पकड़ा…

दो संदिग्ध बदमाशों के पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने समय रहते रोका बड़ा हादसा

गोकुलपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस का मानना है कि आरोपी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि देवली जोहड़ी सरकारी स्कूल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ बैठे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को घेर लिया जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रकाश मीणा (21) और दीपक मीणा (22) के रूप में हुई है, जो झुंझुनू के गोठड़ा गांव के निवासी हैं। दीपक मीणा पर 16 और प्रकाश मीणा पर 9 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.