सीकर में विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिलान्यास की घोषणाएं…

धरोहरों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण को मिलेगा बढ़ावा, नगर निगम गठन की संभावना पर मंत्री का बयान

सीकर में मंगलवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नगर परिषद के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें बोलता बालाजी मंदिर, माधव सागर तालाब, नेहरू पार्क, एसटीपी द्वितीय फेज, अंबेडकर भवन, और मेला ग्राउंड का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा अंबेडकर गेट और सांवली रोड का शिलान्यास किया गया।

धरोहरों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण

माधोसागर तालाब पर आयोजित समारोह में मंत्री खर्रा ने कहा कि इन विकास कार्यों से सीकर शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उन्होंने संकेत दिया कि सीकर नगर निगम गठन की संभावना पर विचार किया जा रहा है, जो परिसीमन के बाद संभव हो सकता है।

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्थान

कार्यक्रम में पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि बोलता बालाजी मंदिर एक उत्तम साधना स्थल है। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि मंदिर की नक्काशी अयोध्या के श्रीराम मंदिर की शैली में की जाएगी, जिसमें बंसी पहाड़ के लाल पत्थर का उपयोग होगा।

वाल्मीकि समाज की समस्याओं पर चर्चा

कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज ने मंत्री से सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर संवाद किया। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती पारदर्शी तरीके से होगी, और कांग्रेस सरकार के समय हुई गड़बड़ियों में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख उपस्थित लोग

इस भव्य आयोजन में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सीकर सांसद अमराराम, सभापति जीवण खां, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, और डॉ. कमल सिखवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेता एक साथ मंच पर दिखे, जिससे आयोजन की एकजुटता साफ नजर आई।

Comments are closed.