सीकर में संविधान दिवस पर विशेष आयोजन…

संविधान की महत्ता पर कार्यक्रम और नाटकीय प्रस्तुति

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर एवं शहीद भगत सिंह विधि महाविद्यालय सीकर के संयुक्त तत्वाधान में आज 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रथम कार्यक्रम सीकर जिला न्यायालय परिसर में हुआ, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश श्रीमान राजेंद्र कुमारशर्मा ने कहा कि संविधान हमारे देश का पितृ दस्तावेज है हमें संविधान के आदर्शों का पालन करना चाहिए ।

अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शालिनी गोयल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों के बारे में बताया। इसके अलावा अन्य न्यायाधीशों ने भी कार्यक्रम में अपना अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान वीरेंद्र मीणा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने “मैं संविधान बोल रहा हूं” नामक नाटक का मंचन किया ।

जिसमें संविधान के अंतर्गत दिए गए मूल अधिकारों की रोचक तरीके से नाटकीय प्रस्तुति दी इसके अलावा द्वितीय कार्यक्रम श्री कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया । जहां उक्त नाटक की पुनः प्रस्तुति विद्यार्थियों के समक्ष की गई । कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य दीपावली सेठी ने किया व आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश शुक्ला ने व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य गण राजेश कुमार, चांदनी जैन आदि उपस्थित थे

Comments are closed.