सीकर में सड़क हादसे में युवक की मौत…

स्विफ्ट और पिकअप की टक्कर में एक घायल, पुलिस ने जांच शुरू की

सीकर के खाटूश्यामजी थाना इलाके में जालुंड गांव में बीती रात स्विफ्ट और पिकअप गाड़ी की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात 9:30 बजे बस स्टैंड के पास हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

पुलिस के अनुसार, स्विफ्ट गाड़ी में सवार राकेश कुमार निवासी मगनपुरा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल सूरज रेबारी निवासी कांटिया को जयपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण स्विफ्ट गाड़ी चालक की लापरवाही प्रतीत होती है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Comments are closed.