सीकर में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, शांतिपूर्ण बंद रहा…

व्यापारियों ने किया विरोध, कई जगह विवाद और हाथापाई की घटनाएं

सीकर शहर, धोद, लोसल और खूड़ कस्बे में शनिवार को सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले के अस्तित्व समाप्त करने के विरोध में शांतिपूर्ण बंद रहा। जाट बाजार में आयोजित सभा के बाद, इंडिया गठबंधन और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद कराया। बंद का असर जाट बाजार, घंटाघर, तापड़िया बगीची, कल्याण सर्किल, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में देखा गया, जबकि अस्पताल, मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी जैसी सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

विरोध के दौरान कई जगह व्यापारियों और बंद समर्थकों के बीच विवाद भी हुआ, जैसे कि नवलगढ़ रोड पर एक रेस्टोरेंट को लेकर हाथापाई की घटना हुई। सीकर में जाट बाजार और कल्याण सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बीच, 7 जनवरी को उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है, जिसमें पुतला जलाकर विरोध जताया जाएगा। कलेक्ट्रेट के सामने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें राहगीरों ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग की।

Comments are closed.