झुंझुनूं जिले के झाझड़ निवासी कुलदीप उर्फ केडी, जो कि 10 हजार का इनामी बदमाश है, को नवलगढ़ पुलिस ने सीकर से गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपनी जगह बदल रहा था और भेष बदलकर छुपा हुआ था। नवलगढ़ थानाधिकारी सुगन सिंह के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि वह सीकर में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस टीम को सीकर भेजा गया और उसे दबोच लिया गया। कुलदीप पर 19 मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले आनंदपाल गिरोह से जुड़ा हुआ था।
पिछले महीने, नवलगढ़ के खटीकान मोहल्ले के रवि चौहान ने कुलदीप के खिलाफ पर्चा बयान दिया था। रवि का आरोप था कि 18 नवंबर को कुलदीप अपने साथियों के साथ गोगाजी मंदिर के पास झाझड़ में स्थित उसके किराए के रेस्टोरेंट पर आया। उसने पिस्टल से धमकाते हुए रवि के बाल पकड़कर कनपटी पर पिस्टल लगा दी और फिर उसे टॉयलेट में छुपने पर भी बाहर खींच लिया। कुलदीप ने रवि के साथ पाइप और सरियों से मारपीट की और उसके गले से सोने की चेन और करीब 24 हजार रुपये छीन लिए। जाते वक्त उसने धमकी दी कि अगली बार मिल गया तो गोली मार दूंगा। इस मामले की जांच के आधार पर कुलदीप को गिरफ्तार किया गया।
Comments are closed.