सीकर में 13 दिसंबर को अभिभाषक संघ के चुनाव, 1113 मतदाता करेंगे मतदान…
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदों के लिए चुनाव, परिणाम की घोषणा बाद में होगी
सीकर में 13 दिसंबर को अभिभाषक संघ के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें 6 पदों के लिए चुनाव होंगे। इस चुनाव में कुल 1113 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक सीकर कोर्ट परिसर में होगी, जिसके बाद मतगणना शुरू की जाएगी और परिणाम जारी किए जाएंगे।
चुनाव संचालन समिति के सदस्य एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट और राजस्थान बार काउंसिल के निर्देशानुसार 13 दिसंबर को संपूर्ण राजस्थान में अभिभाषक संघ के चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। सीकर में इस बार छह पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं।
चुनाव में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार
- अध्यक्ष पद: भागीरथ मल जाखड़, दिनेश गोदारा, विजय सिंह तँवर
- उपाध्यक्ष पद: जयंत कुमार ओला, कृष्ण कुमार शर्मा, मोहम्मद रफीक
- महासचिव पद: नरेश कुमार भूकर, संदीप तिवाड़ी
- पुस्तकालय सचिव पद: नरेश कुमार मीणा, नंदकिशोर दानोदिया
- संयुक्त पुस्तकालय सचिव पद: अशोक कुमार सैनी, जयपाल ओल्खा
- सामाजिक सचिव पद: मंजू, रुखसार बानो, विवेक प्रधान
इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर प्रवीण स्वामी और कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष चंद्र, जाकिर हुसैन, राजेंद्र प्रसाद जांगिड़, सूर्यप्रकाश, शिवदयाल यादव और उज्जवल शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
Comments are closed.